सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती ।
बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सिमरी बख्तियारपुर – सोनवर्षा राज एनएच 107 के मध्य विधालय भटपुरा के समीप मंगलवार को मोटर साईकिल और टेम्पो की टक्कर में दो मासूम बच्चे सहित पांच लोग घायल हो गया। सभी घायलों को ईलाज के लिये अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर में भर्ती कराया गया जहां डाक्टरों ने गंभीर रूप से घायल मोटरसाईकिल सवार राजेश ठाकुर को बेहतर ईलाज के लिये सहरसा रेफर कर दिया।
घटना के संबंध में घायलों ने बताया कि मंगलवार दोपहर लगभग दो बजे के करीब तरियामा गांव के साहू टोला में हो रहें सत्संग वापस अपने घर मधेपुरा जिला के रघुनाथपुर टेम्पू से जा रहा था। इसी दौरान भटपुरा मिडिल स्कूल के पास अचानक मोटरसाईकिल से आगे-आगे चल रहे भटपुरा गांव निवासी राजेश ठाकुर बाइक को मोड़ दिया। अचानक मोटरसाईकिल आगे आ जानें की वजह से टेम्पो चालक ने असंतुलित हो कर मोटरसाईकिल मे ठोकर मारते हुये पलट गया। इस टक्कर में मोटरसाईकिल सवार भी वही गिर गया और टेम्पू में सवार भी गिर गया। जख्मी पंचायत समिति पति राजेश ठाकुर का हालचाल जानने प्रखंड प्रमुख पति अरविंद सिंह कुशवाहा व पैक्स अध्यक्ष निखिल कुमार अस्पताल पहुंचा।
घटना में रूपम देवी (25 वर्ष) सहित उसके दो बच्चे चार वर्षीय लक्ष्मी कुमारी और दो वर्षीय राजा कुमार घायल हो गये। इसके साथ-साथ सुनीता देवी नामक महिला भी घायल हो गई।

