पीड़ित नोट बदलने को दर दर भटकने को मजबूर
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती।
नगर पंचायत क्षेत्र के आजाद नगर गंज निवासी एक शिक्षक रविन्द्र कुमार को एटीएम से दस हजार रूपया निकालना इतना मंहगा पर गया कि आज दो दिनों से दर दर भटकने को मजबूर है। इस संबंध में पीड़ित शिक्षक ने एसबीआई मुख्य शाखा के शाखा प्रबंधक को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। घटना के संबंध में शिक्षक ने बताया कि 9 मार्च को दिन के करीब 3 बज कर 23 मिनट पर एसबीआई के नबाब मार्केट स्थित एटीएम से कुल दस हजार रूपये कि निकासी अपने एटीएम कार्ड से किया । एटीएम मशीन से कुल पांच नोट दो हजार रूपये का निकला इसमें से एक नोट दो हजार का फटा हुआ निकला जैसे ही वे ये नोट देखा वह हक्का बक्का रह गया ।वह दौरे दौरे नजदीक के मुख्य शाखा पहुंचा पर वहां से कोई सामाधान नही हुआ फिर वह सहरसा स्थित एसबीआई शाखा जा कर इस बात की शिकायत की पर उसकी समस्या का सामाधान नही हुआ । वह नोट लेकर दर दर भटकने को मजबूर है। पीड़ित शिक्षक ने बताया कि मुख्य शाखा में बोला गया कि जब एटीएम में रूपये डालने वाली गाड़ी पहुंचेगी तो उनसे शिकायत करें वही कुछ कर सकता है।
Comments are closed.