सिविल सर्जन सहरसा ने अनशनकारीयों की हालत का लिया जायजा
ग्रामीणों ने मुंह पर काली पट्टी बांध जताया विरोध
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) से ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
अनुमंडल के सलखुआ प्रखण्ड के पूर्वी कोसी तटबन्ध के अंदर चानन पंचायत स्थित डेंगराही घाट पर पुल व सड़क की मांग को लेकर शुक्रवार को चौदहवें दिन भी आमरण अनशन एवं धरना प्रदर्शन जारी रहा।
अनशन के 14 वें दिन यानि शनिवार को सिमरी बख्तियारपुर एसडीओ सुमन प्रसाद साह और डीएसपी अजय नारायण यादव दल-बल के साथ सलखुआ के डेंगराही घाट पहुंच मुख्य अनशनकारी बाबू लाल शौर्य, रितेश रंजन और प्रवीण आनंद से अनशन तोड़ने की अपील की। एसडीओ ने अनशनकारियों को बताया कि महिला अनशनकारियों को अस्पताल भेजने की कृपा करें।जिस पर इस अनशन का नेतृत्व कर रहें मुख्य बाबू लाल शौर्य ने कहा कि यदि अनशनकारी महिला जाने के लिए तैयार है तो आप निश्चित ले जा सकते है जो भी लोग अनशन में शामिल हुऐ है वे अपनी स्वेच्छा से शामिल हुऐ है अगर वे लोग अस्पताल जाना चाहते है तो आप ले जा सकते है।
वही अनुमंडल प्रशासन के लोगों ने समय ना गंवाते हुए डीएम सहरसा विनोद सिंह गुंजियाल से अनशनकारीयों से बात कराई । इस संबंध में अनशनकारी पूर्व जिप उपाध्यक्ष रितेश रंजन ने बताया कि डीएम साहेब के वार्ता विफल रही।जबतक हमलोगों को मांग के अनुरूप ठोस आश्वाशन नही मिल जाता तबतक हमलोग अनशन समाप्त नही करेंगें।
वही इस सम्बन्ध में मुख्य अनशनकारी बाबू लाल शौर्य ने बताया कि अबतक सरकार की ओर से स्पष्ट रूप से यह आश्वासन नही मिलता की पुल बनेगी तब तक अनशन जारी रहेगा।
वही शनिवार को सलखुआ प्रखण्ड अंतर्गत डेंगराही घाट पर चल रहे अनशन के चौदहवें दिन अनशनकारियों के समर्थन में सैकड़ो की उपस्थित ग्रामीणों ने मुंह पर काली पट्टी बाँध सुशासन के खिलाफ अपना रोष प्रकट किया। इस मौके पर ग्रामीणों ने कहा कि जब तक पुल निर्माण नही हो जाता तब तक आमरण अनशन जारी रहेगा।
वही उपस्थित जनसैलाब को संबोधित करते हुए अनशनकारी जनसंघर्ष अभियान के सुभाष चन्द्र जोशी, सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्त्ता बाबूलाल शौर्य और कोसी पीड़ित मुक्ति मंच के अध्यक्ष दीनानाथ पटेल ने बताया कि हमारी मांग है की कोसी नदी के डेंगराही घाट पर पुल का निर्माण हो, चिड़ैया एवं बेलाही के बीच पुलिया का निर्माण किया जाये और जब तक इस पर सही आश्वासन नही मिलेगा हम अनशन पर डटे रहेंगे। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही कमला नदी पर सुगरकोल घाट ग्राम झीमा पंचायत आनंदपुर मॉडन ग्राम झीमा के पास कमला का मूल धार पर पुल निर्माण, खजुरदेवा कोसी कॉलोनी से धाप कबीरा बेलाही चिड़ैया होते हुए ग्राम सरबजीता खगड़िया सीमा तक सड़क निर्माण एवं सरबजीता से सोनमंखी घाट खगड़िया तक सड़क निर्माण आबादी के हिसाब से स्वास्थ्य व्यवस्था हेतु अस्पताल का निर्माण, आबादी के हिसाब से उच्च विद्यालय एवं महाविद्याल का निर्माण किया जाये और यह मांग जब तक पूरी नही होंगी तब तक चानन पंचायत के डेंगराही में आमरण अनशन जारी रहेगा।
इस मौके पर जन संघर्ष अभियान सहरसा के संयोजक सुनील यादव, जनसंघर्ष अभियान खगड़िया के संयोजक सुभाष चंद्र जोशी, प्रदेश अध्यक्ष महादलित विकाश मंच के रंजेश सदा, फरकिया पुल निर्माण संघर्ष समिति के अध्यक्ष कैलाश पासवान, पूर्व मुखिया जुगेश्वर यादव, मंच संचालक जवाहर सिंह, उदेश महतों, नेपाली बाबा,रामभरोश महतों, शम्भू साह, जीवेश पासवान,नागेश्वर चौधरी,मोहन सिंह, जगदीश सिंह, विद्यानंद सिंह, शत्रुघ्न महतों, लक्ष्मण महतो इत्यादि मौजूद थे।
Comments are closed.