कपड़ा धोने के क्रम में पैर फिसलने के दौरान हुआ हादसा
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा से ब्रजेश भारती की रिपोर्ट:-
बख्तियारपुर पुलिस सर्किल क्षेत्र के थाना अन्तरगर्त चिड़ैया ओपी के चानन पंचायत के चानन गांव के समीप वुधवार को कोशी नदी में कपड़ा धोने के क्रम में डूबने से एक 13 वर्षीय छात्रा पुनम कुमारी की मौत हो गई। ग्रामीणों ने करीब तीन घंटे की मशक्त के बाद शव को नदी से निकाला।
घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शीयों ने बताया कि सुबह के समय चानन गांव निवासी अमोल यादव की पुत्री पुनम कुमारी अपने तीन सहेलीयों के साथ कोशी नदी में स्नान व कपड़ा धोने के लिये गई हुई थी सभी सहेलीया कपड़ा धोने के बाद नदी में स्नान करने लगी इसी क्रम में सभी लड़कीया नदी के तेज धारा की चपेट में आ गई। अगल बगल के खेत में काम कर रहें लोगों जब इन बच्चों को डुबते देखा तो सभी को बचाने नदी में कुद गया तीन लड़कीयों को बचा ली गई लेकिन पुनम कुमारी पानी की तेज धारा में बह गई। करीब तीन घंटे के मसक्त के बाद पुनम कुमारी के शव को खोजा जा सका।
मृतिका के पिता अमोल महतों ने बताया कि चौथी कक्षा में गांव में ही निजी विधालय में पढ़ती थी।पूनम पढ़ने में बहुत तेज थी, साथ ही घर के काम काज मे भी अपनी माँ का हाथ बटाती थी,क्या पता था कि कपड़ा धोने गई मेरी बेटी वापस घर नही लौटेगी। पांच भाई बहनों में पुनम दुसरे नं की है। असमय मौत से घर में मातम छा गया है मां अनिता देवी का रो-रो कर बुरा हाल है। इस संबंध में चिड़ैया ओपीध्यक्ष राजीव लाल पंडित से पुछे जाने पर बताया कि पुलिस शव को कब्जें में ले पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
Comments are closed.