.. कोशी नदी पूरे उफान पर … बराज और तटबंधों पर मँडरा रहा है ख़तरा … प्रशासन मुस्तैद
नेपाल स्थित बिराटनगर के रनवे पूरी तरह पानी मे डूबा
महेंद्र प्रसाद, सहरसा
नेपाल में भारी बारिश की वजह से कोशी उफान पर । कोशी के आक्रामक होने के बाद पूर्वी तटबंध के कई बिंदुओं पर दबाव बढ़ गया है। पश्चिमी तटबंध के मझारी के समीप 08 किलोमीटर पर कटाव तेज हो गया है। जहां फ्लड फाइटिंग का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। शनिवार को 10 बजे रात्रि को बराज पर कोसी का डिस्चार्ज 02 लाख 74 हजार 520 क्यूसेक दर्ज किया गया था ।
इधर विराटनगर हवाई अड्डा का रनवे पानी में पूरी तरह आए डूबा हुआ है वहीं बाढ़ के पानी के कारण जोगबनी से ट्रेन का संपर्क टूट गया है. रेलवे का ट्रैक बारिश की वजह से पानी में डूबा हुआ है.सड़कों की भी यही स्थिति है. पूरा इलाका टापू में तब्दील हो चुका है जिससे देश दुनिया का संपर्क लगभग टूट—सा गया है. हालांकि अभी ट्रेन बथनाहा तक जा रही हैं लेकिन अगर जल स्तर में थोड़ी और वृद्धि हुई तो ट्रेन का परिचालन कभी भी पूरी तरह ठप हो सकता है. नेपाल में बारिश रूके तभी विनाशलीला की आशंका को टाला जा सकता है.
