शाखा प्रबंधक पर लगाया मनमानी का आरोप,15 दिनों से ग्राहक परेशान
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती ।
प्रखंड के सरडीहा पंचायत स्थित भारतीय स्टेट बैंक सरडीहा शाखा में सोमवार को कैश की किल्लत से परेशान खाताधारियों ने जमकर बबाल काट बैंक कार्य को रोक दिया।
बैंक में हंगामा की खबर पर मिलने पर बख्तियारपुर थानाध्यक्ष उमाशंकर कामत पुलिस बल के साथ बैंक पहुंच आक्रोशित खाताधारीयों को समझा बुझा मामला शांत कराया तब जाकर कहीं बैंक का कार्य शुचारू रूप से शुरू हो सका।
वही कई खाताधारीयों का कहना है कि बैंक मैनेजर के तानाशाही रवैया की वजह से लेन देन में परेशानी हो रही है। बैंक में हर वक्त कैश की कमी का हवाला दिया जाता है ग्राहकों को नगदी नही देकर अधीनस्त सीएसपी केंद्र को राशि दे दी जाती है। खाताधारियों का कहना है कि बैंक में कुव्यवस्था का माहौल है कि दिन भर कड़ी धुप में लाईन में लग शाम को दो से चार हजार रूपये दें टहला दी जाती है। ये कैश की किल्लत करीब एक माह से चली आ रही है। शाखा प्रबंधक इस ओर कोई ध्यान नही दे रहें है। ग्राहकों ने कहा कि दो चार दिन से ये मामला नही है अगर बैंक में रूपये की कमी है तो तत्काल सीएसपी केन्दों को राशि में कटौती कर दें बैंक ग्राहकों को देखे,लेकिन बैंक मैनेजर मिलीभगत कर ये काम कर रहें जानबुझ कर हमलोगों को परेशान कर रहें है।
हलांकि शाखा प्रबंधक भी कैश की कमी का रोना रो कहते है कि इस शाखा को बीस लाख की प्रत्येक दिन खपत के जगह मात्र दस लाख रूपये की राशि दी जाती है,उसी में से जरूरत के हिसाब से पांच हजार रूपये तक ग्राहकों को दी जा रही है।
Comments are closed.