संजय कुमार सुमन
मधेपुरा
मधेपुरा,भागलपुर और खगड़िया जिले के सीमावर्ती दियारा क्षेत्रों पर मधेपुरा पुलिस की पैनी नज़र है। यही कारण है कि पिछले एक सप्ताह के अंदर दियारा के बेताज बादशाह और अपराधियों का रिंग मास्टर कुख्यात अपराधी संतलाल सिंह समेत आधे दर्जन से अपराधियों को चौसा पुलिस ने थाना अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह के नेतृत्व में लगातार छापामारी कर अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस की इस कार्रवाई से ना केवल पुलिस बल्कि दियारा क्षेत्र के लोगों ने राहत की साँस ली है। दियारा क्षेत्र के किसानों एवं जमींदारो ने भजन कीर्तन कर अपने खुशी का इजहार किया है। चौसा पुलिस की लगातार सफलता पर चौसा पुलिस को धन्यवाद भी दिया है। चौसा पुलिस ने आज गुरुवार को संतलाल सिंह गिरोह के दो सक्रिय सदस्य को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
बुधवार की रात भटगामा ज़ीरो माइल फोर वे सड़क पर वाहन जाँच के दौरान चौसा थाना अध्यक्ष सुमन सिंह ने कुख्यात अपराधी बजरंगी सिंह उर्फ़ लुल्लाह सिंह अपने एक सहयोगी अखिलेश सिंह को 3 देशी पिस्तौल, 26 राउंड कारतूस और एक टीभीएस मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है की बजरंगी सिंह, संतलाल सिंह का भाई है और संतलाल सिंह के गिरोह में संतलाल सिंह के हर अपराध को अंजाम देता था। यह मास्टर माइंड के नाम से चर्चित था । चौसा थाना अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने बताया की इसके विरुद्ध चौसा थाना में कई मामले लूट, फिरौती,रंगदारी जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं। कांड संख्या 29,68/2002 भादवि की धारा 386, कांड सं 79/2007 भादवि की धारा 302,386,34,26,चौसा थाना कांड सं 217 ,230,236,234/2016 इस के अलावा कदुआ ओपी कांड सं 51/16 आज चौसा थाना कांड 10/2017 आर्म्स एक्ट दर्ज है।
उदाकिशुनज में प्रेस कॉन्फ्रेन्स में मधेपुरा जिला के पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि इस तरह अपराधियों की लगातार गिरफ़्तारी से चौसा थाना क्षेत्र दियारा इलाके में अपराधियों का मनोबल टूटेगा और हमारी टीम इस पर काम के लिए हर मोड़ पर मुस्तैद रहेगा । दियारा क्षेत्र के किसानों से अपराधियों द्वारा लूट खसोट और रंदारी वसूली पर अंकुश लगेगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसडीपीओ अरुण कुमार दुबे पुलिस निरीक्षक सुरेश राम आदि उपस्थित थे।
मालूम हो कि दो दिन पूर्व ही चौसा पुलिस ने संतलाल सिंह गिरोह के संजय सिंह को नवगछिया पुलिस की सहायता से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। कुख्यात अपराधी संतलाल सिंह गिरोह का मधेपुरा,भागलपुर और खगड़िया के सीमावर्ती दियारा क्षेत्र में एक क्षेत्र राज कायम है।दियारा के दर्जनों किसानों की सैकड़ों एकड़ ज़मीन पर इस गिरोह का कब्जा है। गिरोह में दर्जनों मोस्ट वांटेड अपराधी शामिल हैं जिनका रिंग मास्टर कुख्यात अपराधी संतलाल सिंह है। इन गिरोह का वर्चस्व इस तरह कायम है कि कोई इसके विरुद्ध आवाज़ उठा नही सकता है। जो भी अपनी आवज़ उठाय वे अंजाम भुगते।कुल मिला कर दियारा क्षेत्रों में इस गिरोह की समानान्तर सरकार कायम है। पुलिस की लगातार सफलता से हर लोग खुश नज़र आ रहें है।
