समस्तीपुर से पंकज आनंद की रिपोर्ट
समस्तीपुर रोसरा अनुमंडल अंतर्गत शिवाजी नगर प्रखंड क्षेत्र के पटेल नगर बेला चौक स्थित कई दुकानों पर औषधि विभाग के पदाधिकारियों ने सदलबल पहुंचकर कई दवा दुकानों में छापामारी की। छापामारी दल का नेतृत्व जिला औषधि निरीक्षक शंभू नाथ ठाकुर कर रहे थे ।
छापामारी में किसी तरह की कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली है ।औषधि निरीक्षक ने मौके पर बताया कि जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी समस्तीपुर द्वारा प्रेषित परिवार के आलोक में यह छापामारी की गई है ।दो दवा दुकान पक्के मकान में तथा दो गुमती में अवस्थित पाया गया ।इन सभी दुकानों में संधारित आयुर्वेदिक औषधियां पाई गई ।पदाधिकारी ने बताया की आयुर्वेदिक दवा को बेचने के लिए लाइसेंस की जरुरत नहीं है ।वैसे फिलहाल सरकार द्वारा नए लाइसेंस पर रोक है ।उन्होंने बताया कि आपसी वैमनस्यता के कारण इस तरह का परिवाद लोक शिकायत निवारण में डाला गया था। मिली जानकारी के अनुसार महेश कुमार, मनोज कुमार यादव, बैजनाथ कुमार एवं अनुराग कुमार की दुकानों में विभाग की छापेमारी की गई ।उक्त छापामारी दल में ए एस आई आर एन सिंह बेला चौकी के हवलदार बिहारी गौर आदि समेत कई अन्य जवान शामिल थे।
Comments are closed.