सहरसा-एसडीओ के विरूद्ध पर्चा बांटने के मामले में प्रबूद्ध लोगों की बैठक आयोजित

46

कला भवन में हुई बैठक में घटना की निंदा की गई
सिमरीबख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती।
अनुमंडल पदाधिकारी सुमन प्रसाद साह के विरूद्ध बीते दिनों नगर पंचायत निवासी राजद नेता अभय कुमार के द्वारा एक खूली चिट्ठी( पर्चा) बांटे जाने व उस पर्चे में स्थानिय कुछ लोगों व एसडीओ के रिस्तेदार का जिक्र को लेकर शुक्रवार को स्थानिय कला भवन में नगर पंचायत क्षेत्र के प्रबूद्ध लोगों की एक बैठक आयोजित की गई ।
बैठक में सर्वसम्मति से राजद नेता के इस कृत्य की कड़ी निंदा की गई।मदन मोहन भगत की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में मुख्य रूप से एसडीओ पर लगाये गये आरोप पर चर्चा हूई और एसडीओ पर लगाये गये आरोपों को निराधार व बेबुनियाद बताया गया वही कहा कि जिन लोगों ने इस तरह का आरोप लगाया है वैसे लोगों को चिन्हित कर चेतावनी के माध्यम से समझाने कालकार्य किया जाय फिर भी अगर वे नहीं मानते है तो समाज से हमलोग उसका बहिष्कार करेंगें । बैठक में कहा गया कि राजद नेता ने जो कार्य किया है वह गलत है लोकतंत्र में हर कोई किसी का विरोध कर सकता है पर लोकतांत्रिक तरीके से विरोध होना चाहिये उन्होने ऐसा नही कर एसडीओ के रिस्तेदार व स्थानिय कुछ रसूकदार लोगो को चिन्हित कर उसके ओर ईसारा कर गलत किया ।
यहां बताते चले कि राजद नेता अभय कुमार ने गत दिनों एक खूली चिट्ठी निकाल वरीय पदाधिकारियों को आवेदन देकर एसडीओ सुमन प्रसाद साह पर रिश्वतखोरी,भ्रष्टाचार का आरोप लगा कर इसकी जांच करने की मांग की थी। पर्चे में आरोप लगाया गया थी कि एसडीओ ने जबसे अपनी रिस्तेदारी यहां की तब से अपने सगे संबंधियों व बड़े पुंजी पतियों के साथ मिल कर विकास व कल्याणकारी योजनाओं में लूट खसोट का काम किया है।
वही शुक्रवार को हुई बैठक में मौजूद डीलरों ने भी एसडीओ पर लगाये गये आरोप को निराधार व साजिश करार दिया है वही इस बैठक में विनोद जायसवाल ,शुशील जायसवाल , रितेश रंजन , चंद्रमणि ,मो अनवर , संजीव कुमार भगत ,अशोक यादव ,संतोष मोदी ,निगम कुमार ,सुजीत कुमार ,राजा जायसवाल ,आदर्श कुमार, संजय पोद्दार ,हेमन्त जायसवाल ,गोरखनाथ केशरी ,आशा जायसवाल , विकास कुमार , खुशीलाल भगत ,विरेंद्र भगत , सचिन स्वर्णकार ,चंदेश्वरी प्रसाद ,गजेंद्र यादव ,प्रमोद भगत ,श्रवण भगत ,जर्नादन प्रसाद यादव ,हारूण रसीद ,सुरेंद्र भगत ,प्रेम भगत ,चंचल यादव , अमित कुमार आदि लोग मौजूद रहें ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More