विद्यालय में कुव्यवस्था का है आलम,सुचारू नही पठन पाठन : ग्रामीण
सिमरीबख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
प्रखंड क्षेत्र में शिक्षा का बुरा हाल है,कही पठन-पाठन सुचारू ढ़ंग से नही चलता तो कहीं एमडीएम बंद रहता हैं।
शुक्रवार को नगर पंचायत के नया प्राथमिक विद्यालय रामटोला में मध्याह्न भोजन नहीं बनने से छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा। बच्चों ने जमकर भोजन नही मिलने पर बबाल काटा। वहीं हंगामा की सूचना पर नपं उपाध्यक्ष विकास कुमार विक्की वार्ड पार्षद निरेश कुमार निराला वार्ड नम्बर दो के पार्षद प्रतिनिधि अरविन्द गुप्ता ने विद्यालय पहुंचकर सभी आक्रोसित छात्रों को समझा बुझाकर शांत कराया।
वहीं इस दौरान छात्रों के अभिभावकों ने प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों पर मनमानी करने व पठन पाठन में रूचि नहीं लेने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस विद्यालय में सरकार द्वारा निर्धारित समय का पालन नहीं करने का आरोप लगाया।
ग्रामीण पूर्व सरपंच राजकिशोर शर्मा,शंकर शर्मा आदि ने बताया कि अपने मन मुताबिक शिक्षक का विद्यालय आना और चले जाना आम बात है मध्याह्न भोजन भी नियमित नहीं दिया जाता है और जब दिया जाता है तो मीनू को नजरंदाज करके ।
वहीं नपं उपाध्यक्ष ने प्रधानाध्यापिका इंदू कुमारी को नसीहत देते हुए कहा कि आप सरकार द्वारा मध्याह्न भोजन नियमित और मीनू के अनुसार सुनिश्चित करें और अपने अधीनस्थ शिक्षकों को ससमय विद्यालय आने का निर्देश दें जो समय से नहीं आते हैं तो वैसे शिक्षकों की हाजरी काटें । वहीं उन्होंने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से दुरभाष पर विद्यालय में पठन पाठन सहित शिक्षकों उपस्थिति दर्ज करवाने की बात कही । वहीं प्रधानाध्यापिका इंदू कुमारी ने बताया । हमारे विद्यालय में कुल नामांकित छात्र – 292 जिसमें आज मात्र 176 छात्र उपस्थित रहे । विद्यालय में शिक्षकों की भी कमी है मात्र तीन शिक्षक हैं जिसमें एक तरन्नुम प्रवीण अवकाश पर हैं रही बात मध्याह्न भोजन की तो वह आज बारिश की वजह से जलावन उपलब्ध नहीं होने की वजह से बंद है।
