सहरसा-उपभौक्ताओं ने डीलर के समर्थन में एसडीओ के समक्ष किया प्रदर्शन

67
AD POST

 

AD POST

ब्रजेश भारती
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ।
डीलर के विरोध में अक्सर आपलोगों ने उपभौक्ताओं का पदाधिकारीयों के समक्ष विरोध प्रदर्शन करते सुना व देखा होगा लेकिन पहली वार एक डीलर के समर्थन में सैकड़ों उपभौक्ताओं ने एसडीओ के समक्ष जमकर प्रदर्शन किया।
यह वाक्या घटित हुआ सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के भटौनी पंचायत में यहां के पांच वार्ड के सैकड़ों उपभौक्ताओं ने सोमवार को एक दर्जन टेम्पू में सवार हो कर डीलर भादो साह के समर्थन में अनुमंडल मुख्यालय पहुंच जमकर एसडीओ कार्यालय के समक्ष जमकर प्रदर्शन किया। डीलर के समर्थन में एसडीओ से प्रदर्शनकारियों का एक शिष्टमंडल मिल पांच सूत्री मांग पर सौंप डीलर पर दर्ज आपराधीक मुकदमें वापस लेंने व डीलर की अनुज्ञप्ति वहाल रखनें की मांग की।
उपभौक्ता मो सालिम,मो आजिम,मो ईरफान,कैलाश साह,प्रेम कुमार,मिथलेश साह,हीरा साह,रंजीत सादा,रेणू देवी,सुमन देवी,सुखया देवी,नुरजहां आदि ने बताई कि वार्ड नं 9 से 13 के डीलर भादो साह है।हमलोगों को सही समय पर सभी खाद्यांन दिया जा रहा था।कुछ नेता के दबाब में उक्त डीलर पर किरासन तेल कालाबाजारी करने का आरोप लगा दुसरे के घर में पकड़े गये किरासन तेल मामले में डीलर पर मुकदमा दर्ज कर एक षड्ययंत्र के तहत उक्त डीलर के अनुज्ञप्ति को रद्द करने का बड़ी साजिस की जा रही है ।
इस संबंध में एसडीओ सुमन प्रसाद साह से पुछे जानें पर बताया कि इनलोगों के द्वारा दिये गये पांच सूत्री मांग पर जांच करने का आदेश दिया जा रहा है । जांचोउपरांत उचित कार्यवाही की जाऐगी।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

15:52