डिजिटल एक्स-रे के लिये जाना पड़ता हैं जिला मुख्यालय
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
नगर पंचायत क्षेत्र के माल गोदाम रोड में सोमवार को अत्याधुनिक डिजिटल एक्स-रे सह ओ.पी.जी. सेंटर का उद्धाटन अनुमंडलीय अस्पताल उपाध्यक्षीक डा एन के सिन्हा ने फीता काट किया।
वातानुकुलित न्यू साक्षी डिजिटल एक्स-रे सह ओ.पी.जी.सेंटर नामक लैब का उद्धाटन के मौके पर कहा कि इस तरह के सुविधा युक्त लैब खुलने से लोगो को काफी सुविधा होती है।साथ ही डाक्टरों को भी मरीजो के इलाज करने में सहुलियत होती है क्योकि अगर एक्स-रे और जांच रिपोर्ट सही आने पर बिमारी पकड़ में आसान से हो जाती है जिससे इलाज सही हो पाता हैं। कल तक इस तरह के डिजिटल एक्स-रे व ओ पी जी के लिये 20 किलोमीटर जिला मुख्यालय जाना पड़ता हैं अब यहीं से यह सब काम हो जायेगा। इस अवसर पर डा.अरुण कुमार,डा.सुनील कुमार,डा.प्रह्लाद,डा.प्रमोद कुमार,डा.उमेश कुमार,डा.आर.आर.भगत, सतीश कुमार आदि मौजूद रहें।
Comments are closed.