हॉट सीट की बाजी पुन: चन्द्मणी ने मारी,रितेश रंजन हारे
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) से ब्रजेश भारती की रिपोर्ट-
नगर पंचायत सिमरी बख्तियारपुर की जनता ने एक बार फिर सारे चुनाव समीक्षकों के भविष्यवाणी को नकारते हुये आश्चर्य जनक परिणाम दिया है।
कुल पन्द्रह सदस्यीय नगर पंचायत में निवर्तमान नौ पार्षदों को पुन: जीत का ताज पहनाया है वही आधा दर्जन नये चेहरों को भी मौका दिया है। इस चुनाव में हॉट सीट का तगमा प्राप्त नौ नं वार्ड से अतत: निवर्तमान पार्षदों चन्द्मणी ने बाजी मारी उन्होंने अपने निकतत्तम प्रतिद्वन्दी पूर्व जिप उपाध्यक्ष रितेश रंजन को एक तरफा मुकाबले में करीब 179 मतों से पराजित किया।
कुल पन्द्रह वार्डों के परिणाम कुछ इस प्रकार रहा।
वार्ड नम्बर एक से निवर्तमान पार्षद रमा देवी ने कुल 309 मत प्राप्त कर कौशल्या देना को 80 मत से पराजित किया वही कोशल्या देवी को 229 वोट मिले।
वार्ड नम्बर दो से निवर्तमान पार्षद लालो देवी ने 429 मत प्राप्त कर अपने निकतत्तम प्रतिद्वन्दी उदय कुमार राय को 62 वोट से पराजित किया। उदय कुमार राय को 367 मत मिलें ।
वार्ड नम्बर तीन से नये चेहरे सुधीर कुमार सिंह ने 422 वोट प्राप्त कर निवर्तमान पार्षद परिमल कुमार को 169 वोट से पराजित किया वही उन्हें कुल 253 वोट मिला।
वार्ड नम्बर चार से नये चेहरे योगेन्द्र शर्मा ने कुल 580 वोट प्राप्त कर निवर्तमान पार्षद छेदनी देवी को 131 वोट से परजित किया वही उन्हें कुल 449 वोट मिलें ।
वार्ड नम्बर पॉच से निवर्तमान पार्षद मिता चौधरी ने कुल 285 वोट प्राप्त कर अपने निकतत्तम प्रतिद्वन्दी आशा देवी को 82 से पराजित किया वही उन्हें कुल 203 वोट मिलें ।
वार्ड नम्बर छह से नये चेहरे बीबी जैनब ने कुल 335 वोट प्राप्त कर अपने निकतत्तम प्रतिद्वन्दी तैययवा अंसारिया को 46 मतों से पराजित किया वही उन्हें 289 वोट मिले।
वार्ड नम्बर सात से नये चेहरे शमिमा खातुन ने 388 वोट प्राप्त कर अपने निकतत्तम प्रतिद्वन्दी निवर्तमान पार्षद शाहजहां को 79 वोट से पराजित किया वही उन्हें कुल 309 वोट मिले ।
वार्ड नम्बर आठ से निवर्तमान पार्षद सह उपाध्यक्ष रौशन आरा ने कुल 413 वोट प्राप्त कर अपने निकतत्तम प्रतिद्वन्दी शायरा बानो को 277 वोट से पराजित किया वही उन्हें कुल 136 वोट मिले ।
वार्ड नम्बर नौ से निवर्तमान पार्षद चन्द्रमणी ने 366 वोट प्राप्त कर 179 वोट से पूर्व जिप उपाध्यक्ष रितेश रंजन को पराजित किया वही उन्हें 187 वोट मिले । यहां तीसरे स्थान पर राहिल अंसारी रहें जिन्हें 176 मत प्राप्त हुआ।
वार्ड नम्बर दस से निवर्तमान पार्षद सुलेखा देवी ने कुल 259 वोट प्राप्त कर अपने निकतत्तम प्रतिद्वन्दी रीता देवी को मात्र 8 वोट से पराजित किया वही उन्हें कुल 251 वोट मिले ।
वार्ड नम्बर ग्यारह से निवर्तमान पार्षद सह पूर्व नप उपाध्यक्ष विकाश कुमार विक्की ने 229 वोट प्राप्त कर अपने निकतत्तम प्रतिद्वन्दी पंकज कुमार को 145 वोट से पराजित किया वही उन्हें कुल मात्र 84 वोट मिले ।
वार्ड नम्बर बारह वार्ड से नये चेहरे बबीता देवी ने 313 वोट प्राप्त कर निवर्तमान नप अध्यक्ष सीमा कुमारी गुप्ता को 42 वोट से पराजित किया वही उन्हें कुल 271 वोट मिले ।
वार्ड नम्बर तेरह से निवर्तमान पार्षद नरेश कुमार निराला ने 664 वोट प्राप्त कर 217 वोट से मिथिलेश कुमार को पराजित किया वही उन्हें कुल 447 वोट मिले ।
वार्ड नम्बर चौदह से नये चेहरे मो० सकील आलम ने कुल 225 वोट प्राप्त कर 11 वोट से निवर्तमान पार्षद दिनेश मालाकार को पराजित किया वही उन्हें 214 वोट मिले ।
वार्ड नम्बर पंद्रह से निवर्तमान पार्षद कलावती देवी ने 552 वोट प्राप्त कर विकाश कुमार को 233 वोट से पराजित किया वही उन्हें 319 वोट मिलें ।
इस प्रकार कुल पन्द्रह वार्डों में छ वार्डों में नये चेहरे तो नौ वार्डों में पुराने जीत का ताज पहने।
Comments are closed.