विभिन्न निजी संस्थानों में भी झंडोत्तोलन कर दी सलामी
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
अनुमंडल क्षेत्र में 70 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े धुम-धाम से मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों से लेकर बुजूर्गो गजव का उत्साह देखा गया। विभिन्न सरकारी कार्यालय से लेकर विभिन्न संस्थानों में तिरंगा फहरा झंडे को सलामी दी गई।
सबसे पहले 8:40 में एसडीओे सुमन प्रसाद साह अपने गोपनीय शाखा में झंडोत्तोलन कर विधिवत रूप से शुरूआत की। उसके बाद अनुमंडल कार्यालय में झंडोत्तोलन किया गया। वही अधिवक्ता संघ में सचिव मिथलेश कुमार,प्रखंड कार्यालय में प्रखंड प्रमुख सविता देवी,अवर निबंधन कार्यालय में रवि रंजन कुमार,किसान भवन में मनोज कुमार,अनुमंडलीय अस्पताल में एन के सिन्हा,नगर पंचायत में अध्यक्षा रौशन आरा,पशु चिकित्सा कार्यालय में डा ललन कुमार,पुलिस सर्किल कार्यालय में इन्सपेक्टर सत्य नारायण राय,थाना में थानाध्यक्ष उमाशंकर कामत,डीएसपी कार्यालय में डीएसपी अजय नारायण यादव व डीसी इंटर कालेज में प्राचार्य जियालाल यादव ने झंडोत्तोलन किया।
वही सुबह से ही क्षेत्र के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में वहीं सहित पंचायतों में भी झंडोत्तोलन किया गया।महखड़ पंचायत स्थित पंचायत भवन में मुखिया शगुफ्ता प्रवीण , खजूरी पंचायत में अरूण कुमार यादव , भटौनी पंचायत में मुखिया टंडन पुरूषोत्तम , सकड़ा पहाड़पुर में मुखिया मंजू देवी , सिमरी पंचायत में मुखिया पुनम देवी , रायपुरा पंचायत में मुखिया राजकुमार चौधरी , घनुपुरा पंचायत में मुखिया धनंजय कुमार सिंह , बेलवाड़ा पंचायत में बंती देवी , महम्मदपुर पंचायत में मुखिया रमेश यादव ,सरोजा पंचायत में मुखिया कुंती देवी ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी । वही रोज बैली विधालय में डाईरेक्टर मनोहर डाडला ने झंडोत्तोलन किया।
Next Post
Comments are closed.