बारिश ने बिगारी नगर पंचायत की सुरत,जलजमाव से हो रही परेशानी
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) से ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
अनुमंडल क्षेत्र में गुरुवार अहले सुबह तेज आंधी और बारिश ने समुचे क्षेत्र में का भारी तबाही मचाया है। हलांकि मौसम के ठंडा हो जाने की वजह से गर्मी में राहत हुई है। तेज आंधी की वजह से अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न गाँवो में कई घरों के छज्जे उड़ गये।वही मूसलाधार बारिश की वजह से अनुमंडल की लगभग सभी मुख्य सड़के और अंदरूनी मार्ग की पोल खोल कर रख दी। तेज बारिश की बजह से आम के फसल को काफी नुकसान हुआ है तेज आंधी से आम के टिकोले को काफी नुकसान हुआ है बगीचों में इन टिकौलों की पाट बीछ गई है। वही वैसे किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जो गेहूं की तैयारी नही कर सका है।
बारिश की वजह से बरसात का पानी सड़को पर अठखेलियाँ कर रहा है एवं सड़को पर गड्ढो मे भरा पानी हादसों की आशंका को जन्म दे रहा है.अनुमंडल अंतर्गत मुख्य बाजार, रानीबाग, शर्मा चौक आदि की सड़कों पर सड़को पर जलजमाव और कीचड़ के कारण पैदल चलना मुश्किल हो गया है।
इधर सड़कों पर गड्ढे और गड्ढों में भरा पानी बाइक चालकों के लिए दुश्वारियां खड़ी कर रहा है.बारिश की वजह से सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन के निचले भाग मे पानी जमा हो गया.जिस वजह से स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.वही अनुमंडल के मुख्य चौक मे से एक स्टेशन चौक पर भी बारिश ने जलजमाव की स्थिति उत्पन्न कर दी है. मुख्य चौक की वजह से इस मार्गपर सदैव यातायात का दबाव रहता है।सड़क की हालत पूरी तरह खस्ता हो चुकी है और रही सही कसर रिमझिम गिरते पानी ने पूरी कर दी है।कीचड़ व गड्ढों से पटा पड़ा यह चौक स्टेशन से उतरने वाले यात्रियों के लिए सर दर्द बना है.सबसे ज्यादा परेशानी पैदल जाने वाले यात्रियों को होती है.वही गुरुवार को कई यात्री स्टेशन से गन्तव को जाने के दौरान फिसल कर गिर गये.वही सिमरी बख्तियारपुर के दो मुख्य जलजमाव स्थल के रूप मे प्रसिद्ध मुरली चौक व शर्मा चौक सिमरी बख्तियारपुर की सुन्दरता पर हमेशा से बट्टा लगाते रहे है.ये दोनों इलाके सिमरी बख्तियारपुर के उन इलाको मे शामिल है जहाँ हल्की बारिश से ही सड़के नरकमय बन जाती है.वही बारिश की वजह से मुरली चौक से होते हुए कानू टोला और शर्मा चौक से सैनी टोला और शर्मा चौक से बस्ती जाने वाली तीनो सड़को को कीचड़मय कर दिया.जिससे सड़क पर आने-जाने वाले राहगीर परेशान रहे।
Comments are closed.