अरूण कुमार
सरायकेला।
ईचागढथाना क्षेत्र के रघुनाथपूर गाँव में बंगाल की ओर से 7 हाथीयों का झुंड मंगलवार की आधिरात को आ धमके । हाथीयों का खबर सुनते ही ग्रामीण घरों को बचाने के लिए आग जलाकर रातजगा करने लगे । ईधर हाथीयों का झुंड किसानों के खेत मे लगे धान, मकोई, लौकी आदि को खा कर एवं रौंद कर बर्वाद कर दीया । हाथीयो ने रघुनाथपूर गाँव के गोपाल महतो, निरंजन महतो, बीबी महतो, नेपाल महतो, कालीपद महतो, निमाई महतो, रूषन महतो रहङाडीह गाँव के साहेब सिंह मुंडा, भगीरथ पुरान, रायलु पुरान सहित दर्जनों किसान के खेत मे लगे धानो, मकय व लौकी को रौंद व चट कर दीया । मुखीया पंचानन पातर ने बुधवार को क्षति का जायजा लिया एवं मुआवजा दिलाने का आस्वासन दिया । मालुम हो की आए दिन हाथीयों द्वारा घर तोङने , फसल बर्वाद करने का शीलसिला जारी है ।
Comments are closed.