सरायकेला(चांडिल)।
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री नेता प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन का गुरुवार 10 अगस्त को 42वॉ जन्मदिन मामा घर चांडिल में धूमधाम के साथ मनाया गया. पूर्व मुख्यमंत्री के मामा गुरूचरण किस्कु, चारु किस्कू, लालटु महतो, सुखराम हेम्ब्रम ने संयुक्त रूप से केक काटा और एक-दुसरे को खिलाया.इस दौरान जन्म दिन के मौके पर बच्चो के बीच केक, कॉपी, पेन, पेंसिल का वितरण किया गया. इस मौके पर झामुमो युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुवेंदु महतो ने जिला कमेटी एवं चांडिल, नीमडीह, कुकडू, ईचागढ प्रखंड कमेटी की घोषणा किया. जिला कमेटी का विस्तार करते हुए जिला सचिव- संतोष किस्कु, जिला उपाध्यक्ष नितेश वर्मा को बनाया. चांडिल प्रखंड अध्यक्ष- राहुल वर्मा, उपाध्यक्ष- सुमीत टुडू, सचिव दीनबंदू महतो. ईचागढ प्रखंड अध्यक्ष- रूपेश वर्मा, कुकडू प्रखंड अध्यक्ष- सपन चंद्र महतो, सचिव- सतीश मांझी, नीमडीह प्रखंड अध्यक्ष- अरविंद कुमार महतो, सचिव- सचिन गोप और आनंद सिंह कोषाध्यक्ष मनोनित किया गया. इस अवसर पर जे.सी.एम जिला अध्यक्ष- सुदामा हेम्ब्रम, नेपाल बेसरा, कार्तिक कालिंदी, हाडीराम सोरेन, अशोक लौहार, राहुल वर्मा आदि उपस्थित थे.
Comments are closed.