सरायकेला
आदित्यपुर के ट्रासपोर्ट कॉलोनी के रहने वाले बलबंत पाण्डेय की बेटी व सेंट मैंरिज हाई स्कूल की छात्रा ने इस वर्ष झारखंड बोर्ड के मैट्रीक के रिजल्ट मे 84 प्रतिशत का अंक लाकर फर्स्ट हुई है। बेटी के द्वारा 420 अंक लाना परिवार मे खुशी माहौल है। बलबत पाण्डेय के दो बच्चे है एक बेटा है जो किक्रेट मे खेल रहा है और बड़ी बेटी है जो इस वर्ष झारखंड बोर्ड मैट्रीक का परीक्षा दी थी।
इस सर्दभ ने बलंबत पाण्डेय ने बताया कि हमे विश्लास ही नही हुआ कि हमारी बेटी इतने अच्छे अंक लाई है वो भी हिंदी मिडीयम स्कुल से । उन्होने कहा कि मुझे मेरी बेटी पर गर्व है और ये मेरी बेटी का मेहनत का फल है बलबंत ने कहा कि हर गार्जेएन की ईच्छा होती है कि उसका बच्चा उसी के अनुसार चले। लेकिन हमने कभी उसे दबाब नही बनाया। उसे आगे पढाई जिस भी विषय मे करे मेरा हमेशा सर्पोट रहेगा।
वही बलंबत पाण्डेय की बेटी ने बताया कि इसका श्रेय मम्मी ,पापा,दादी और दादा के अलावे परिवार के सभी बड़ो का जाता है। कि उनके आर्शीवाद से इस मुकाम तक पहुंची।
Comments are closed.