सरायकेला।
ईचागढ मे हाथी ने सुबह पटक पटक कर एक ग्रामीण को मारडाला। वही इस घटना के बाद ग्रामीणो मे रोष व्याप्त देखा जा रहा है ग्रामीणो का कहना है कि हाथी रहने के बाद वन विभाग के द्वारा उसे भागने का कोई प्रयास नही किया जा रहा है। ्प्रतिदीन कभी ग्रामीण तो कभी फसल को हाथियो के द्वारा नुकसाल पहुंचाया जा रहा है।
Comments are closed.