गम्हरिया।
सोमवार की रात जंगली हाथियों के झुंड ने पिंड्राबेड़ा गाँव में जमकर उत्पात मचाने के बाद मंगलवार की रात्रि में आदित्यपुर-कान्ड्रा मार्ग के रास्ते कान्ड्रा टाॅल ब्रिज होते हुए सरायकेला रोड के चाड़री डुंगरी आ धमका। हाथियों के आने की खबर आसपास के गाँवों में जंगल के आग की तरह फैल गई और विभिन्न गाँवों के हजारों लोग उसे भगाने जुट गए। ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों का झुंड चाड़री डूंगरी और नन्दीडीह गाँ0 के बीच स्थित जंगल में शरण लिए हुए हैं। बुधवार की सुबह सरायकेला-कान्ड्रा मुख्य मार्ग से महज 500 मीटर की दुरी में ही हाथियों का झुण्ड देखा गया है। इन हाथियों का झुंड देखने व उसे भगाने के लिए दो हजार से अधिक लोग जुट गए जिससे कान्ड्रा-सरायकेला मार्ग जाम हो गया। इसकी सूचना मिलते ही प्रातः करीब पाँच बजे ही कान्ड्रा थाना के सअनि विधार्थी कुमार तथा सरायकेला थाना प्रभारी काफी संख्या में पुलिस बल के साथ वहाँ पहुँचे और लोगो से मुख्य सड़क से हटाकर आवागमन सुचारु करने के प्रयास में जुट गए। तत्पश्चात् लोगों की भीड़ मुख्य सड़क से हटाकर आवागमन को सुचारु किया जा सका। इसके बाद उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को हाथी के आने की जानकारी दिया। काफी देर बाद वन विभाग के कर्मचारी उक्त स्थल पर पहुँचे। बताया गया है कि हाथियों का झुण्ड अब सरायकेला और कांड्रा थाना सीमा क्षेत्र में डेरा जमाए हुए हैं। इससे आसपास के ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त है। बीती रात भी हाथियों का झुंड पिन्ड्राबेड़ा के पास आदित्यपुर-कान्ड्रा मुख्य पथ पर आ गया था। बाद में वन विभाग के कर्मचारियों तथा करीब पाँच सौ की संख्या में जुटे ग्रामीणों द्वारा पटाखा फोड़कर और मुख्य सड़क पर आग जलाकर उसे भगाया।
Comments are closed.