चांडिल :- सर्व शिक्षा अभियान के तहत सोमवार को राज्य कृत उत्क्रमित उच्च विद्यालय नरेंद्र नगर कांड्रा में छात्र छात्राओं, अध्यापकों के द्वारा स्कूल चलों अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली गई। छात्र छात्राओं ने रैली में आधी रोटी खायेंगे, फिर भी स्कूल पढ़ने जायेंगे, पापा मम्मी हमें पढ़ाओ, घर घर शिक्षा का दीप जले, हर बच्चा स्कूल चले आदि नारे लगा रहे थे। रैली स्कूल से होते हुये गांव के प्रमुख बाजारों व मुख्य मार्ग होते हुये पूरे गांव का भ्रमण कर पुनः अपने स्कूल पर आकर समाप्त हुई। राज्य कृत उत्क्रमित उच्च विद्यालय नरेंद्र नगर कांड्रा की प्रधानाध्यापिका आशा रानी ने शिक्षकों से आह्वान किया कि अपने दायित्वों का पूर्णतया निर्वहन करे। शिक्षक ही छात्र छात्राओं के माता पिता है। उन्हें अच्छी सर्वसुलभ शिक्षा देकर एक सभ्य व शिक्षित बनाना है। ताकि आगे चलकर यह अपने परिवार, देश, प्रदेश का नाम हर क्षेत्र में रोशन कर सके। जिससे की हम भी अपने को गौरान्वित महसूस कर सके। इसके लिए उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम अनुशासन ही सबको महान बनाता है।इस मौके पर प्रधानाध्यापिका आशा रानी ,लक्ष्मी सिंह,किरण श्रीवास्तव, सरस्वती वहानी के सुसेन कलांदी, संयोजिका रेणु महतो आदि समेत भारी संख्या में छात्र छात्रायें उपस्थित रहे।
Comments are closed.