सरायकेला। कपाली थानांतर्गत गोवा के रहने वाले साधन सिंह सरदार को ससुराल से रात को लौटना काफी महगा साबित हुआ। इसकी कीमत साधन को जान देकर चुकानी पड़ी हुआ यूं कि साधन ससुराल से जब लौट रहा था तो रास्ते में उसका सामना हाथियों के झुंड से हो गया और हाथियों के झुंड ने उसे पटक कर मार दिया। इसका पता है तब चला जब पिता है घर वापस नहीं आने पर साधन के बेटे ने अपने मामा से पिता की नहीं आने के बारे में जानकारी ली तब उसके मामा ने कहा कि उसके पिता रात को ही चल दिए हैं इस बात के बाद उसके पुत्र ने अपने पिता की तलाश शुरू की तो रास्ते में पिता का शव देखा। उसके बाद पुत्र ने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी और वन विभाग को दी इस संदर्भ में कपाली ओपी प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया की साधन सिंह सरदार अपने ससुराल से लौटने के क्रम में हाथियों के द्वारा कुचलने कारण उसकी मौत हो गई है उन्होंने कहा कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया है भेज दिया है वही वन विभाग की तरफ से मृतक के परिजनों को
Comments are closed.