ईचागढ– प्रखंड के टीकर सामुदायिक भवन प्रांगण मे रविवार को नाई समाज विकास समिति झारखंड द्वारा आयोजित नाई महा सम्मेलन को संवोधित करते हूए नासवि समिति के केन्द्रीय अध्यक्ष सुनील कुमार प्रामाणिक ने कहा की एकजुटता ही समाज का पहचान है । समाज से दहेज प्रथा वाल विवाह आदि कुरितियों को समाजिक नियम बनाकर खत्म करना होगा । लङको की तरह की लङकीयो को भी समान रूप से शिक्षा देना होगा । उन्होने नाई समाज को ओबीसी प्रमण पत्र देने मे अंचल कार्यालय आनाकानी करते है । सभी नाई एक है भले अंतिम नाम कुछ भी हो । दहेज जैसे कुरितियों को मिटाने के लिए सामुहिक विवाह का आयोजन किया जाएगा । सरकार से सेलुन आदि व्यवसाय के लिए कम ब्याज पर श्रृण देने, पोस्टल डाकीया मे आरक्षण देने, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश के तर्ज पर केशकला बोड की गठन, सहित कय मांग रखने का बिचार व्यक्त किया । मौके पर केन्द्रीय महासचिव चित्तरंजन प्रामाणिक, क्षेत्रीय कमिटी के अध्यक्ष निखिल रंजन, आयोजक समिति अध्यक्ष गुरूदयाल शर्मा, सुबोध प्रामाणिक, हेमंत, पिनाकी चंद्र, कमला कांत, खगेन्द्र नाथ, श्यामापद, अम्बुज, अरूण संजय प्रामाणिक सहित कय समाजिक कार्यकर्ताओं ने खचाखच भरी सभा को संवोधित किया ।
Comments are closed.