सरायकेला।


जिला के कांड्रा- सीनी पथ पर दुगनी मोड़ के पास बजरंग वली मंदिर के पास अज्ञात वाहन की चपेट मे आने से एक जवान की मौत हो गई। म़ृतक जवान की पहचान के बृजमोहन गुजुवा रुप मे की गई है ।वह जमशेदपुर के एग्रिको स्थित मुख्यमंत्री आवास स्थित बैरक मे तैनात था।
घटना के सर्दभ मे बताया जाता है कि कुचाई थाना क्षेत्र के बड़ा चाकड़ी के पुलिस कर्मी बृजंमोहन और मनोहर गजुवा के बाईक पर सवार हो कर जमशेदपुर जा रहे थे। दुगूनी मोड़ के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाईक को अपने चपेट मे ले लिया। जिससे घटना स्थल बृजमोहन की मौत हो गई। जबकि उसका भाई गंभीर रुप से घायल हो गया।जिसे स्थानिय लोगो की मदद से अस्पताल मे भर्ती कराया गया। वही बृजमोहन की शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के ले भेज दिया गया।
इस सर्दभ मे सरायकेला के डी एस पी सुमीत कुमार ने बताया कि दुगुनी मोड़ के पास सड़क दुर्धटना मे एक जवान की मौत हुई है। धक्का मारने वाले गाड़ी का पता लगाया जा रहा है। प्रथम दृष्टि मे जो पता चला कि किसी कार की चपेट मे आने से जवान की मौत हुई है। लेकिन फिर भी पता लगाया जा रहा है। जल्द ही धक्का मारने वाले गाड़ी का पता लगा लिया जाएगा।