अरुण कुमार
सरायकेला ।
जिला के ईचागढ थाना क्षेत्र में शूक्रवार को एक दिल दहालादेना वाला मामला सामने आया है जिसमें एक पति ने शक के आधार पर अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी और घटना के अंजाम देने के बाद वह खुद आत्महत्या कर लिया । वही घटना की सुचना पर ईचागढ पुलिस घटना स्थल पहुंचकर दोनो के शवो को कब्जें मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला अस्पताल भेज दिया है। मृतक में राजीव प्रताप और उसकी पत्नी रिकु देवी है। राजीव प्रताप ईचागढ मे सनटेक पब्लीक स्कूल चलाता था।
घटना के सर्दभ में ईचागढ थाना प्रभारी राउतु होनहागा ने बताया की राजीव प्रताप हजारीबाग का रहने वाला है । दोनो प्रेम विवाह किया था । 2011 से टीकर मे पति पत्नी मिलकर नर्सरी से केजी 5 तक का सनटेक पवब्लीक स्कूल के नाम से निजी स्कूल चलाता था । करीब दो बर्ष पूर्व टीकर के सेरेंगडीह मे जमीन लेकर अपना मकान बनाकर स्कूल का संचालन कर रहा था । स्कूल के छात्रावास मे 35 बच्चे बच्चीयाँ भी रखे थे । पूँछताछ से पता चला कि बच्चों के साथ गुरूवार की रात को मीट भी बनाकर खाया ओर बच्चो को भी खिलाया । स्कूल मे एक शिक्षीका रहती थी। उसके भी कमरे को बाहर से ताला गला दिया गया था । थाना प्रभारी ने बताया की मृतक मोबाईल में रात के 2-30 बजे मोबाइल से किसी से बात भी किया है । मोबाइल का काँल को भी खंगाला जा रहा है । उन्होने सुबह जब देर से भी दरवाजा नही खोला तो बच्चे ग्रामीणों को बुलाया । खबर मिलने पर पुलिस बल के साथ पहूँचा तो दरवाजा बंद था । दरवाजा नही खुलने पर बेगैर पलास्टर वाले दिवाल को तोङ कर लोगो ने जब अंदर देखा को सभी दंग रह गए।मृतक पत्नी का खुन से लथपथ मरी हूई एवं राजीव प्रताप छत पर हूक के सहारे झुलता हूआ मिला । उन्होने कहा कि घटनास्थल से एक मोबाईल एवं खुन से सना कुल्हाङी जप्त कर लिया गया है । दोनो शवो को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया गया।
ग्रामीणों के अनुसार शिक्षक को शक था कि उसकी पत्नी रिंकु देवी का किसी के साथ अवैंध सबंध है । जिसको लेकर वह काफी परेशान रहता था ।
राजीव प्रताप राणा एवं रिंकु देवी का तीन बेटी एवं एक बेटा है । बङी बेटी रिया कुमारी (10 वर्ष), दूसरी बेटी रितीका कुमारी (5 वर्ष) , तीसरी बेटी रिचा कुमारी (3 बर्ष) एवं चौथा बेटा साहिल कुमार राणा (8 माह) है । वही खबर मिलते ही हजारीबाग से रिंकु देवी के भाई ईचागढ भी पहूँच गए है ।
Comments are closed.