सरायकेला।
ईचागढ-थाना क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ लगातार छापेमारी जारी है । रविवार की अहले सुवह थाना प्रभारी राउतु होनहागा के नेतृत्व में बङा चुनचुङीया एवं कांकीटाँढ में अवैध महूआ शराब चुलाने के ठीकानों में छापामारी किया गया । थाना प्रभारी ने बताया की बङाचुनचुङीया में एक अवैध महूआ भट्टी को तोङ दीया गया एवं भट्टी संचालक लोधा गोप, (65) एवं कैलाश गोप (22) को गीरफ्तार कर लिया गया । कांकीटाँढ गाँव में एक भट्टी को तोङ कर नस्ट कर दीया गया एवं शराब भट्टी संचालक माधव गोप फरार हो गया । अवैध शराब बनाने के जुर्म में तीनों के खीलाफ मामला दर्ज किया गया एवं दोनो गिरफ्तार शराब बनाने वालों को सरायकेला जेल भेज दिया गया ।
Comments are closed.