गम्हरिया।
सरायकेला विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर गैर भाजपा विपक्षी दलों द्वारा संकल्प दिवस के रुप में धूमधाम से मनाया जाएगा हूल दिवस। इसके लिए जोर-शोर से तैयारी की जा रही है। गम्हरिया में संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर यह जानकारी देते हुए विधायक चम्पाई सोरेन ने कहा कि यह कार्यक्रम जिले में सरायकेला, राजनगर, कान्ड्रा, गम्हरिया के सालमपाथर और आदित्यपुर के मीरुडीह के अलावा अन्य कई स्थानों पर मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि हूल दिवस के मौके पर शनिवार, 30 जून को गम्हरिया ट्रेनिंग स्कूल मोड़ से विशाल मोटरसाईकिल रैली निकाली जाएगी जो मुसरीकूदर, सालमपाथर, कान्ड्रा मोड़ होते हुए सरायकेला तक जाएगी। इस दौरान उन्होंने आगामी पाँच जुलाई को भूमि अधिग्रहण विधेयक के विरोध में विपक्षी दलों द्वारा आहूत झारखंड बंद को सफल बनाने की अपील आम लोगों से किया। उन्होंने बताया कि बंद को सफल बनाने के लिए गाँव-गाँव में जन संपर्क अभियान चलाया जाएगा। इस मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अमृत महतो, कृष्णा बास्के, राम हांसदा, उदय मार्डी, रामधन हेम्ब्रम, मो0 टैनी, हेमंत मार्डी आदि भी उपस्थित थे।
Comments are closed.