सरायकेला।
ईचागढ के कुकङु प्रखंड कार्यालय शभागार में शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला द्वारा विधिक जागरूकता शिविर में कय अहम मुद्दे छाये रहे । हाँल में खचाखच भरे पंचायत प्रतिनिधियों एवं जन समुह को संवोधित करते हूए एसीजेएम सह डीएल एस ए दुर्गेश चन्द्र अवस्थी ने घरेलु बीवाद , नशा उन्मुलन, जमीन बीवाद, वाल बिवाह सहित कय कानुन सलाह दीया । उन्होने बच्चों को पढाने व संस्कार देने का अपील किया । शिवविर को संवोधित करते हूए जिप उपाध्यक्ष अशोक साव ने कहा घरेलु विवाद , जमीन संवंधी विबादो का निपटारा पंचायत प्रतिनिधि करें ताकी छोटे छोटे मामला थाना व कचहरी नही जा पाये । उन्होने ईचागढ, कुकङु व निमडीह प्रखंड में विधि सलाह केंद्र बनाने का मांग किया ताकी गरीब ग्रामीणों का बीवद हल किया जा सके । संचालन पी एल भी मुरलीधर सारंगी ने किया । सभा को प्रमुख संतोषी सिंह मुंडा, बीडीओ विनित कुमार, विधि सलाह केंद्र चांडील के अध्यक्ष सुरेश खैतान, फागु राम महतो, बषंत पोद्दार, निरंजन महतो, ठाकुर दास महतो सहित कययों ने संवोधित किया । मौके पर अधिवक्ता महेन्द्र कुमार महतो, सचिदानंद महतो, मुखीया बुद्धेश्वर सिंह मुंडा सहित सैकङो लोग उपस्थित थे ।
Comments are closed.