गम्हरिया
—–
श्री-श्री सार्वजनिक दूर्गापूजा कमेटी की ओर से कान्ड्रा बाजार बनाए गए पूजा पंडाल का उद््घाटन विधायक चम्पाई सोरेन ने विधिवत फीता काटकर किया। इस मौके पर उन्होंने पूजा-अर्चना कर क्षेत्र में सुख-शांति व समृद्धि की कामना किया। इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश कुमार राजू, शेखर दत्ता, विकास सिंह, चंदन डे, रौनक गुप्ता, प्रदीप कुमार गुड्डू, दीपू रजक, करमू मंडल समेत सभी सदस्य उपस्थित थे। इससे पूर्व प्रातःकाल में पूजा कमेटी की ओर से भव्य कलश खत्रा निकाली गई। इस दौरान शिवानी डाँस ग्रुप द्वारा झाँकी भी निकाली गई। सतवाहिनी में बनाए गए पंडाल का उद्घाटन पार्षद पिंकी चौधरी ने किया। इस मौके पर सुभाष गोराई, बंकीम चौधरी, शशिभूषण, जिमी कोयल, बापी साहू, अनिल दूबे, फूलन सिंह समेत सभी सदस्य उपस्थित थे।
Comments are closed.