सरायकेला।
गम्हरिया वार्ड नंबर 4 के के के पांडे को एकता विकास मंच का वार्ड अध्यक्ष बनाया गया है। गम्हरिया निवासी गायत्री नगर टू के कौशल किशोर पांडे को वार्ड 4 के अध्यक्ष बनाते हुए निर्देश दिया गया कि 15 दिनों के अंदर 11 सदस्य कमेटी का शीघ्र विस्तार करें और आशा की जाती है कि उनके निर्देशन में संगठन मजबूत और विकासशील होगा।
Comments are closed.