अजीत कुमार “अज्जू’
सरायकेला।18 जुलाई
जिले के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में कचरा उठाव ठप्प हो गया है. पिछले कई दिनों से क्षेत्र में सुचारू रूप से कचरा नहीं उठ रहा है, जिसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है. परिणाम स्वरूप निगम क्षेत्र के 32 वार्ड में जहां-तहां गंदगी का अंबार लगा हुआ देखा जा सकता है. डस्टबिन ओवरफ्ल होकर गिर रहे हैं. चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है, जिसकी वजह से आम लोगों को परेशानियां झेलनी पड़़ रही है. परन्तु अलग-अलग स्थानों पर हो रहे विरोध की वजह से धीमी गति से कचड़ा उठाव का काम हो रहा है. आम जनता में भी नगर निगम के प्रति काफी आक्रोश देखा जा रहा है. ज्ञात हो कि आदित्यपुर नगर निगम द्वारा जिस काशीडीह गांव के पास कचड़ा ट्रांसफर स्टेशन के लिए 4.50 एकड़ जमीन चिन्हित की गई थी. वहां ग्रामीण इसका पुरजोर विरोध कर रहे हैं. ग्रामीणों का साफ कहना है कि शहर कचड़ा गांव में क्यों डाला जायेगा? उक्त भूमि का सीमांकन कार्य होना बाकी है. इस बावत नगर निगम की अध्यक्ष राधा सांडिल का कहना है कि कचरा का उठाव तो हो रहा है, लेकिन कहां डंप किया जा रहा है, ये मत पूछिए. बहरहाल, स्थिति जो भी हो, मगल आदित्यपुर नगर निगम प्रशासन के लिए कचड़ा उठाव एक बड़ी समस्या बन गयी है.
Comments are closed.