सरायकेला-रूचाप, भादुडीह व घोड़ानेगी पंचायत की जनसुनवाई संपन्न, लाखो रूपये की अवैध निकासी मामला प्रकाश में

76

चांडिल ।
सोमवार को पंचायत स्तरीय जनसुनवाई 2016-17 का रूचाप पंचायत गॉगुडीह फुटवॉल मैदान, घोड़ानेगी पंचायत सचिवालय में सपन्न हुआ। मनरेगा एवं 14 वीं वित आयोग मद के अर्न्तगत वितीय वर्ष 2016-17 का दोनों पचायत का समाजिक अंकेक्षण ईकाई रॉची द्वारा अंकेक्षण कुमार दिलीप अंकेक्षण पदाधिकारी सरायकेला के अध्यक्षता में किया गया । जनसुनवाई कार्यक्रम के अन्तरगर्त मनरेगा के संबंधित के गुढ़ बाते ग्रामीणों का बताया गया । जिसके तहत् ग्राम सेवक मनरेगा मजदूरों को बलगलाने का काम किया जाता है । कुमार दिलीप ग्रामीणों को सबोधित करते हुये बताया की मनरेगा मजदूर को जॉव कार्ड बनाने में 1 रूपये की भी खर्च नही है । अधार कार्ड से लेकर फोटो तक रोजगार सेवक के द्वारा किया जाना है । सरकार मनरेगा मजदूर को 100 दिनों का मजदूरी का गांरेटी लेती है । जन सुनवाई में तीनों पंचायत में लाखों रूपये की फर्जी निकासी की गई । रूचाप में मनरेगा के तहत् बोर्ड लगाने के नाम पर राज इन्टरप्राईजेज हजारीबाग के नाम पर 1 लाख 61 हजार 700 रूपये की अवैध निकासी की गई है । जबकी जिला में एच. एम इंटरप्रजेज के नाम पर बिल जमा किया गया है । कुमार दिलीप ने बताया की मुखिया और पंचायत सचिव द्वारा कागजात के साथ छेड़छाड़ किया गया है । मनरेगा के तहत् मशीन का प्रयोग भी किया गया है डोभ व समतलिकरण कुमार दिलीप ने कहा की जुरी सदस्यों द्वारा मनरेगा में 1500 रूपये, मुखिया फंड में 11500 रूपये, कागजात के साथ छेड़छाड़ में 9 हजार रूपये का जुर्माना एवं फर्जी निकासी में 1 लाख 61 हजार 700 रूपये का रिकभरी करने का जनसुनवाई में निर्णय लिया गया । वही घोड़ा नेगी पंचायत में 1000 रूपये का जुर्माना एवं 3 लाख 33 हजार 242 रूपये की फर्जी निकासी का आरोप सिद्ध हुआ । भादुडीह पंचायत में पंचायत सचिव के उपर 2000 हजार एवं 2 लाख 81 हजार फर्जी निवासी का मामला जिसमें तीनों ही पंचायत का राज इंन्टर प्राईजेज द्वारा निकासी किया गया । जनसुनवाई में निर्णय लिया गया की उक्त राशि का जमा नही किया जाता है तो एफ आई आर करने का आदेश दिया जाता है । इस मौके पर ग्राम प्रधान बोनु सिंह सरदार, श्यामल मार्डी, राजेश सिंह,अरूण कुमार बगाडिया, रूचाप मुखिया धासु राम मानकी, असोक दास, मझाला महतो, संध्या रानी,एवं ग्रामीण उपस्थित थे ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More