सरायकेला।
जिले के राजनगर थाना क्षेत्र के शोभापुर में बच्चा चोर के संदेह में चार लोगों की निर्मम हत्या का मामले मे जिला पुलिस ने दो लोगो को गिरफ्तार कर लिया हैं। दोनो को पकड कर पुलिस जेल भेज दिया है। इस मामले की जानकारी जिले के पुलिस कप्तान राकेश बसंल ने संवाददाता सम्मेलन कर दी। उन्होने कहा कि राजनगर को शोभापुर मे चोर लोगो की हत्या के मामले में पुलिस दो नामजद आरोपियों धरनीधर ज्योतिष और तुडूक महतो को किया गिरफ्तार कर लिया है। बाकी अन्य आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए जगह जगह छापामारी की जा रही है।जल्द ही सारे आरोपी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एस पी राकेश बसंल ने कहा कि उनके जिले मे अभी तक कही भी बच्चा चोरी या बच्चे की लापता होने की शिकायत नही दर्ज कराई गई है। उन्होने कहा कि राजनगर थाना क्षेत्र के शोभापुर गांव मे चार लोगो की हत्याकांड की घटना मे जो भी दोषी होगे उसे पुलिस किसी भी हालत मे नही बख्शेगी। और इस घटना के सारे आरोपी की पहचान हो गई है। उन्हे पकड़ने के लिए पुलिस के द्वारा जगह जगह छापामारी अभियान चलाया जा रहा है।
वही बच्चा चोरी के अफवाह के मामले मे उन्होने जिले को लोगो से आग्रह किया है कि जिले वासी किसी भी परिस्थीति में कानुन हाथ मे न ले । इस सबंध में अगर कोई भी व्यक्ति अगर आपको दिखता है तो आप स्थानिय थाना,प्रखंड कार्यलय, अंचल कार्यलय में तुरंत जानकारी दी। ताकि कानून अपना काम कर सके।
उन्होने कहा कि बच्चा चोरी की बात या फिर चोरों के आने की बात कोरी अफवाह है। इसे फैलाने वाले, इस तरह के मैसेज को वायरल करने वाले और कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है। और वैसे लोगो को पुलिस चिह्नीत भी कर ली है। उन पर भी पुलिस कार्रवाई करेगी। उन्होने साफ तौर पर कहा कि इस प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें। इसके अलावे उन्होने कहा कि पुलिस के द्वारा तमाम सोशल मिडीया पर भी पुलिस की नजर है।
Comments are closed.