सरायकेला।
जिला अध्यक्ष गाजु साव के अध्यक्षता में एक बैठक राजद कार्यालय गम्हरिया में एक बैठक रखा गया जिसमे 27/8/017 को होने वाले पटना के गांधी मैदान में राजद द्वारा महारैली जिसमे देश के 18 बिपक्षी दलो का समर्थन प्राप्त है जिसमे रास्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद यादव की अगुआई में होने वाली है ।जिसमे बैठक में महासचिव राजद अर्जुन प्रसाद यादव ने बताया की पटना रैली में अधिक से अधिक लोग कोल्हान से तीनो जिलो से आएंगे। श्री अर्जुन प्रसाद यादव महासचिव राजद ने कहा भाजपा भगाओ देश बचाओ महारैली को सफल बनाकर 2019 में भाजपामुक्त एवंम देश में यु0पी0 ये0 की सरकार बनेगी नितीश कुमार ने एगयरह कड़ोड़ जनता को धोखा दिया है यह रेला जबाबी के रूप में कामयाब होगी । इस बैठक में कामेश्वर प्रसाद सिंह,सतीश साव,यशोदा देवी,पार्वती मार्डी, पुष्पा मुर्मू, डोली टुडु,सावित्री टुडु,राजकुमारी सिंह,रामेश्वर सिंह यादव आदि उपस्थित थे ।
Comments are closed.