सरायकेला-खरसवॉ
जिला सरायकेला- खरसवॉ के ईचागढ़ थान अर्न्तगत टीकर मोड़ कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्त्ता एवं जिला व प्रखण्ड के पदाधिकारी, राजीव गांधी विग्रेड के झारखंड प्रदेश के अध्यक्ष अरूण कुमार बगड़िया, अखिल भारतीय पंचायत प्रदेश अध्यक्ष अजय सिंह, जिला महामंत्री रामा सिंह,आदित्यपुर नगर अध्यक्ष अवेधश सिंह, सरायकेला-खरसवॉ जिला अध्यक्ष देवु चटर्जी पूर्व मंत्री सह सांसद रॉची लोक सभा सुबोध कांत सहाय एवं पाकुड़ विधायक सह पीएलसी नेता मो0 आलम गिरी आलम को पुष्प माला पहना कर स्वागत किये । जिला कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ व जिलास्तरीय कार्यकर्त्ता सम्मेलन होने ईचगढ़ पहूंचे । सुवोकांत सहाय रघुवर दास के 1000 दिन पुरे होने और कांग्रेस आपके द्वार कार्यक्रम में भाग लेन ईचागढ़ के मिलन चौक व कुकडु के चौड़ा में सम्मेलन में भाग लगंगे । सुबोधकांत सहाय ने रधुवर सरकार के 1000 हजार दिन पुरा हाने पर कहा की क्षेत्र में अच्छे दिने को कांग्रेस पार्टी तलासने के लिए कांग्रेस पार्टी आप के द्वारा कार्यक्रम को लेर क्षेत्र के जनता के पास पहूंच रही है । क्या अच्छे दिन आये । उन्हेनें कहा की बीजेपी पार्टी भष्ट्राचार का चरम पार कर चुका है । नमून इस वरसात में झारखंड कई पुल बह गये और कई घंस गये है । प्रमाण तौर पर ईचागढ़ के खोखरो पुल है । 1000 दिनों में क्षेत्र के किसानों कमर ही तोड़ दी । अनाज का सही मुल्य नही दे पा रही है । मो0 आलमगिरी आलम नेकहा की बीजेपी की सरकार को विज्ञापन की सरकार वताया । अस्पतालो में लोग और बच्चे मर रहे है,विद्यालयों शिक्षक विहीन है, अस्पतालों में डॉक्टर नही है । सरकार राज्य के जनता के प्रति संबेदनशील नही है । केवल प्रचार के माध्यम से चला रहा है । इस मौके पर दलगोविन्द सिह मुण्डा, बेबी जसवाल, विश्वनाथ कालिन्दी, महिला प्रकोष्ठ मनी, छात्र मार्चा के निखिल महतो एवं सैकड़ों कार्यकर्त्ता शमिल थे ।
Next Post
Comments are closed.