सरायकेला-मोमेंटम झारखंड शिलान्यास समारोह एतिहासिक होगा: इंदर अग्रवाल

42
AD POST

मोमेंटम झारखंड टू शिलान्यास में आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के एक हजार उद्यमी होंगे शामिल
सरायकेला।

AD POST

शहर के  गोपाल मैदान कल आयोजित होने वाले मोमेंटम झारखंड द्वितीय शिलान्यास समारोह एतिहासिक होगा तथा इससे कोल्हान के साथ-साथ पूरे राज्य में औद्योगिक निवेश का माहौल बनेगा और साथ ही रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. उक्त बातें आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र की सबसे बड़ी उद्यमी संगठन एसिया के अध्यक्ष इंदर अग्रवाल ने कही. वे आज शाम एसिया भवन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने बताया कि मोमेंटम झारखंड में आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के लगभग एक हजार उद्यमी शरीक होंगे. इस हेतु उद्यमियों की अलग-अलग टीम द्वारा औद्योगिक क्षेत्र के विभिन्न चरणों में जनसंपर्क कर मोमेंटम झारखंड में अधिकाधिक उद्यमियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने का काम किया गया है. श्री अग्रवाल ने बताया कि विगत तीन साल के दौरान राज्य की स्थिति काफी बदली है तथा उद्यमी अब उत्पादन पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं. पहले जहां उद्यमियों को 30-40 विभागों से जूझना पड़ता था. अब सारा काम ऑनलाईन तरीके से सहजता के साथ हो रहा है. वर्तमान सरकार के कार्यकाल में जहां इंस्पेक्टर राज से मुक्ति मिली है. वहीं धरातल पर निवेश हो रहा है. और इसमें सरकार का रुख भी सकारात्मक है. इस मोंमेटम झारखंड में एसिया अध्यक्ष इंदर अग्रवाल को 10 मिनट का स्लॉट प्राप्त हुआ है. इस दौरान श्री अग्रवाल आयडा क्षेत्र के औद्योगिक विकास के संबंध में अपनी राय देंगे. इस मौके पर एसिया के ट्रस्टी एसएन ठाकुर, महासचिव संतोष खैतान, दीपक डोकानिया, संजय सिंह, अशोक बियानी, चतुर्भुज केडिया, प्रवीण गुटगुटिया, दशरथ उपाध्याय, राजकुमार संघी व पिंकेश महेश्वरी आदि उपस्थित थे.
कोल्हान में 24 प्रोजेक्ट में 1,630 करोड़ का होगा निवेश
मोमेंटम झारखंड के दौरान कुल 70 प्रोजेक्ट का शिलान्यास होगा एवं दो का उद्घाटन होगा, जिस पर लगभग 2184 करोड़ का निवेश होगा, जिससे करीब 10 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा. इसमें आदित्यपुर ऑटो कलस्टर के महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट दुगनी के सॉलिड बेस्ट तथा गम्हरिया में अरका जैन यूनिवर्सिटी का ऑनलाईन उदेघाटन होगा. वहीं अकेले कोल्हान क्षेत्र (आदित्यपुर, सरायकेला, खरसावां, चांडिल) में कुल 24 प्रोजेक्ट का शिलान्यास होगा, जिसमें 1,630 करोड़ रुपये खर्च होंगे. साथ ही लगभग पांच हजार लोगों को रोजगार भी मिलेगा.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More