ईचागढ– थाना क्षेत्र के मिलनचौक मे शुक्रवार की देर रात अज्ञात चोरों ने एक मोबाइल दुकान से भेन्टीलेशन तोङ कर कय मोबाइल सहित चर्जर सीम काड आदि करीब 30 हजार का समान लेकर फरार हो गया । मोबाइल दुकानदार तीलाईपीङी नीवासी महकम महतो ने बताया की शनिवार की सुवह जब दुकान खोला तो रोशन दान टुटा हूआ था एवं कय मोबाइल, चर्जर एवं सीम सहित अपना एम आई का एण्डंरोईड मोबाईल भी गायब था । खबर मिलते ही थाना के एएस आई चौथे उराँव ने घटना का तहकीकात किया । हाँलाकी मोबाइल दुकानदार महकम महतो द्वारा थाना मे मामला दर्ज नही कराया गया है । थाना प्रभारी राउतु होनहागा ने बताया की चोर का पता लगाकर जेल भेज दीया जाएगा । मिलनचौक व्यवसायीक सुरक्षा समिति के अध्यक्ष बृन्दावन महतो ने कहा की चोर का पता लगाकर कठोर सजा दीया जाय ताकी ईचागढ चोर मुक्त थाना के रूप मे पहचान बने ।
Comments are closed.