गम्हरिया
—–
झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ गम्हरिया प्रखंड समिति की बैठक मंगलवार को प्रखंड परिसर में हुई। बैठक में संघ के पांच सूत्री लंबित मांगों के समर्थन में आगामी 24 अगस्त को राजभवन के समक्ष आहुत घेराव सह धरना-प्रदर्शन को सफल बनाने पर चर्चा की गई। इस मौके पर उपस्थित संघ के जिलाध्यक्ष शंकर सत्पथी ने कहा कि आंदोलन में जिले के सभी प्रखंडों से करीब दो सौ मनरेगाकर्मी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि धरना-प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए प्रखंड स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गई है। इस मौके पर महावीर साूहू, दिव्या कुमारी, बबीता कुमारी, प्रकाश मुंडा, ठाकुर हांसदा, विकास झा, अमरनाथ महतो समेत सभी कनीय अभियंता, बीपीओ, रोजगार सेवक, एकाउंटेंट समेत मनरेगाकर्मी उपस्थित थे।
Comments are closed.