सरायकेला। गम्हरिया प्रखण्ड के रामजीवनपुर से सिंधुकोपा गाँव जाने वाली जर्जर सड़क की मरम्मति नहीं करवाने तथा उक्त मार्ग पा भारी व बड़े वाहनों का परिचालन बंद नहीं होने से आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा स्वंय उक्त मार्ग पर बैरियर लगाकर उसे अवरुद्ध कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों का नेतृत्व कर रहे झावियुमो जिलाध्यक्ष सूरज महतो ने बताया कि बीते सप्ताह इस संबंध में उपायुक्त, एसडीओ समेत जिले के अन्य वरीय पदाधिकारियों को ग्रामीणों द्वारा ज्ञापन देकर उक्त मार्ग की जर्जर स्थिति से अवगत कराने हुए एक सप्ताह के भीतर उस रास्ते से तत्काल भारी व बड़े वाहनों का परिचालन बंद कराने की मांग की गई थी। किन्तु उनके द्वारा उसपर कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस मौके पर जयचांद महतो, सुभाष महतो, मनोज महतो, प्रफुल्ल महतो, लालटू महतो, बबलू लेयांगी, अमृत महतो, हुड़ींग लेयांगी, निर्मल महतो समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
Comments are closed.