सरायकेला। झारखड के ईचागढ़ विधायक साधुचरण महतो के आदित्यपुर स्थित आवास पर पुलिस ने नोटिस चिपकाया। विधायक भूअर्जन पदाधिकारी के साथ मारपीट मामले में फरार है। आदित्यपुर थाना की पुलिस द्वारा उनके अवास पहुंच कर इश्तेहार साटा।
इश्तेहार साटने के एक माह के अंदर अगर विधायक गिरफ्तार नही होते हैं या सेरेंडर नही करते हैं तो कुर्की जब्ती का वारंट जारी होगा।
उल्लेखनीय है कि विगत 22 फरवरी को हुयी NH32 निर्माण में मुआवजा बांटने को लेकर हुई मारपिट प्रकरण पर न्यायलय द्वारा विधायक की गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी किया गया था। अदालत द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी किये जाने से पुलिस द्वारा विधायक की गिरफ्तारी को लेकर संभावित स्थानों में छापामारी कर चुकी है। परंतु पुलिस को खाली हाथ ही लौटना पडा है वहीं विधायक फरार ही चल रहा है।
Comments are closed.