गम्हरिया
—–
बुरूडीह पंचायत समिति की ओर से स्थानीय ग्राम सचिवालय में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का उद्घाटन मंख्य रुप से उपस्थित मुखिया सोखेन हेम्ब्रम ने दीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभावान बच्चों की कमी नहीं है। किन्तु सरकारी उदासीनता के कारण कई गरीब प्रतिभावान बच्चे उच्च शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाते हैं। उन्होंने बेहतर अंको से दसवीं की परीक्षा उŸाीर्ण होने वाले बच्चों को बधाई देते हुए उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामना दिया। इस मौके पर प्रथम श्रेणी में उतीर्ण होने वाले पंचायत के विभिन्न गाँवों के कुल 12 छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। सम्मानित किए जाने वाले बच्चों में विभाष मंडल, कमलेश महतो, सुनू मुर्मु, उदय कुमार, जोबा हेम्ब्रम, जलेश्वरी कुमारी, गीता हाँसदा, होलिका मंडल, रुपू टुडू, विन्दू मार्डी, समीर हेम्ब्रम तथा गंगा नारायण सिंह सरदार आदि शामिल हैं इस मौके पर समाजसेवी हरदेव नायक, कुवँर माँझी, लोकनाथ महतो, रघुनाथ मंडल, विराम मुर्मु, कविलाल मंडल, नरसिंह सरदार, छुटूराम मांझी, उप प्रमुख निरु हांसदा, स्वीटी मार्डी, पंसस भीम हाँसदा समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे।
Comments are closed.