गम्हरिया

—–
एफसीसी क्लब की ओर से बड़ा गम्हरिया के बगानपाड़ा में दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न क्षेत्रों की कुल 58 टीमों ने भाग लिया। उक्त प्रतियोगिता का विजेता बुलेट क्लब, शांतिनगर की टीम रही जबकि एफसीसी बगानपाड़ा की टीम उपविजेता रही। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित झामुमो नगर उपाध्यक्ष शंकर मुखी द्वारा विजेता व उपविजेता रही टीम को शील्ड व नगद राशि प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। इस प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर रही केएमसी, गम्हरिया तथा चैथे स्थान पर रहरी एनसीसी, स्टेशन रोड की टीम को भी पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में क्लब के दीपक सरदार, मानस प्रमाणिक, जयगुरु दास, रामू दास, अनुपम नन्दी, श्याम सुन्दर दास, प्रफूल्लो दास, राजू पाल समेत सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।