सरायकेला-खरसवॉ।
चांडिल डाक बंगला में बुधवार को ईचागढ़ के विधायक साधु चरण महतो, कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता के बीच चांडिल कि बिजली समस्याआें को लेकर बिचार बिमर्श किया गया. बैठक को संबोधित करते हुए विधायक साधु चरण महतो ने कहा कि बिगत 5 माह से सुचारु रुप से बिजली नहीं मिल पा रही है. जिससे हमारा जनता काफी पर परेशान है. शाम होते ही चांडिल में बिजली गुल हो जाती है. रोज रोज का बिजली कट से लोगो के परेशान ना करें. शाम होते ही बिजली काटना बंद करे. विधायक श्री महतो ने कहा कि पूराना दैनिकभोगी कर्मीयों को पुनः काम पर वापसी किया जाये ठेकेदार द्वारा नियुक्त किये गए कर्मीयों के पास अनुभव कि कमी है. जिस कारण पुराने दैनिक भोगी कर्मीयों को रखने के अलावे दुसरा विकल्प नही है । उन्होंने कहा कि 15 नंबवर को ईचागढ़ सब स्टेशन को चालु कर दिया जायेगा. ईचागढ़ सब स्टेशन बन जाने से चांडिल अनुमंडल के लोगों को नियमित बिजली मिल पायेगी. इस संबंध में बिजली विभाग के कार्यपाकल अभियंता एस के सिंह ने बताया कि विभाग ने ठेकेदार को काम दे दिया है. ठेकेदार ने नये लोगो कि बहाली कर काम करा रहे है. उन्होने कहा कि विभाग से बात कर 10 पूराना दैनिकभोगी कर्मी जो काम करने के योग्य है उनलोगो को रखा जायेगा. इस दौरान भाजपा नेता तरुण घोष ने कहा कि ईचागढ़ में 10 घंटा भी सही से बिजली नहीं दिया जाता है. इस अवसर पर सहायक अभियंता डीपी दत्ता, जिप सदस्य मधुसूदन गोराई, तरुण घोष, गिडू यादव, उत्तम दास, शांति हलदार आदि उपस्थित थे.
Comments are closed.