लूटे गये तीन मोटरसाईकल, एटीएम, दो मोबाईल व पर्स बरामद
जमशेदपुर।
सरायकेला पुलिस द्वारा मोटरसाईकल लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया गया. इस मामले में पुलिस ने कुल छः लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में सरायकेला थाना में एक मामला दर्ज किया गया था. जिसके बाद गम्हरिया थाना पुलिस के सहयोग से एक टीम का गठन कर विभिन्न स्थानों पर छापामारी किया गया. छापामारी के दौरान पुलिस ने छोटा दास उर्फ छोटू दास, उर्फ अजीत दास, नेपाल सरदार, राकेश प्रसाद, रंजन कुमार, भवेश कुमार उर्फ शंकु व अभिजीत सिन्हा को आदित्यपुर व गम्हरिया थाना क्षेत्रों के विभिन्न ईलाकों से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से पुलिस ने पैशन प्रो मोटरसाईकल संख्या जेएच 05 बीसी 4435 लूटे गए पर्स, दो मोबाईल सेट, एटीएम, बगैर नम्बर का लूटा गया एक पैशन प्रो मोटरसाईकल के अलावा सरायकेला थाना में दर्ज प्राथमीकी में जिस मोटरसाईकल का जिक्र किया गया था (ग्लैमर जेएच22 ए 1924) उसे भी बरामद किया है. गिरफ्तार छोटा दास उर्फ छोटू दास गम्हरिया थाना के कांड संख्या 53/13 में 379/414 के तहत आरोपित व टेल्को थाना में भी बाईक चोरी के मामले में अभियुक्त बताया जाता है. पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया.
Comments are closed.