सरायकेला।
आदित्यपुर के शांतिनगर निवासी हरेराम चौधरी के घर पर हो रहे अवैध निर्माण कार्य पर आदित्यपुर पुलिस ने रोक लगा दी। अदित्यपुर नगर निगम को इस मामले में शिकायत मिली थी कि हरेराम चौधरी ने बगैर नक्शा पास कराये बगैर जगह छोड़े पूरी ज़मीन पर एक एक इंच तक तीन मंजिला इमारत बनवाया और चौथे मंज़िले के लिये ढलाई की जा रही थी। इस मामले में आदित्यपुर नगर निगम ने हरेराम चौधरी को नोटिस भेजा था। कुछ दिनों तक काम रोकने के बाद घर निर्माण का कार्य पुनः शुरू कर दिया गया। मामले के जांच पूरी होने और कोई फैसला आने तक निर्माण नहीं किया जा सकता। आदित्यपुर पुलिस के आने के बाद काम रोका गया। पुलिस द्वारा इस प्रकार कार्रवाई की जाने पर क्षेत्र में हड़कंप है। ऐसे में एक ही सवाल उठता है कि क्या आदित्यपुर में निर्मित सभी मकानों का नक्शा पास है? यदि नहीं तो चुनिंदा लोगों पर कार्रवाई क्यों?
Comments are closed.