सरायकेला।
ईचागढ– थाना परिषर में गुरूवार को अंचलाधिकारी गणेश महतो के अध्यक्षता में कर्मा पूजा एवं बकरीद को लेकर शांति समिति का बैठक किया गया । बैठक में सीओ श्री महतो ने शांतिपूर्ण वातावरण में बकरीद व करमा मनाने का अपील किया । थाना प्रभारी राउतु होनहागा ने अपवाह फैलाने वाले एवं बकरीद व कर्मा में नशा पीकर हूङदंग मचाने वालों पर कारवाई करने का बात कहे ।मौके पर मो मुरतेज, आरीफ अली, अनील सिन्हा, बीजय महतो, चौथे उराँव, शैलेश यादव, मुद्रीका सिंह सहित कययों ने बीचार व्यक्त किया ।
Comments are closed.