े
गम्हरिया
—–
सिखों के पाँचवे गुरू अर्जुन देव जी के शहादत दिवस के अवसर पर गुरूद्वारा प्रबंधन कमेटी की ओर से गम्हरिया क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर छबीला लगाकर लोगों के बीच चना व शर्बत वितरण किया गया। इससे पूर्व गुरूद्वारा परिसर में स्त्री सत्संग सभा की ओर से विगत कई दिनो से चले आ रहे अखंड पाठ का समापन किया गया। तत्पश्चात्, गुरुद्वारा में भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया। इस मौके पर गुरूद्वारा परिसर, टायो गेट, छोटा गम्हरिया समेत कई स्थानों पर छबीला आयोजित कर लोगों के बीच मीठा पानी व चने का वितरण किया गया। इसमें सिख समाज की महिलाएँ व बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लेकर सेवा किया। इसके आयोजन में गुरूद्वारा प्रबंधन कमेटी के प्रधान सरदार पाल सिह, सचिव जोगेन्दर सिह, गुरदीप सिह, घुम्मन ंिसह, सरदार जस्सा सिह, सुखजीत सिह, सुखवीर सिह, राजेन्द्र सिंह, बलजीत सिंह, स्त्री सत्संग सभा की प्रधान राजिन्दर कौर, सिख नौजवान सभा के अध्यक्ष सरदार मनमोहन सिंह समेत सिख समाज के सभी सदस्यों का योगदान रहा।
Comments are closed.