सरायकेला।


सरायकेला थाना क्षेत्र मे ग्रामीणो ने एक नाबालिग लड़की के साथ एक अधेड़ को बलात्कार करते रंगेहाथ पकङ़ा और जमकर कर पिटाई करने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। इस सबंध में सरायकेला थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि सरायकेला थाना क्षेत्र के ग्राम सिंदरी के डुमरडीह टोला मे एक घऱ मे 13 वर्षीय लड़की के साथ बहला फुसला के देव नारायण माझी नामक अधेड़ बलात्कार कर रहा था.उसी वक्त उस नाबालिक लड़की के पिता घर आ गए ।उन्होने इस घिनौनी हड़कत करते उसे देख लिया और ग्रामीणो के सहयोग से उसे पकड़ कर जम कर पिटा ।पिटने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया गया। उन्होने कहा कि आरोपी के खिलाफ 376(2) आई पी सी पोक्सो धारा 4 से 6 मामला दर्ज लिया गयe