गम्हरिया
—–
साईबर ठगों द्वारा बैक अधिकारी बताकर नुवागढ़ पंचायत के पूर्व मुखिया से 50 हजार रुपये ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। साईबर ठगों द्वारा पूर्व मुखिया को अपने चंगुल में फंसाकर उनके बैंक खाता से 50 हजार रुपये उड़ा लिया गया। इस संबंध में ठगी का शिकार हुए पूर्व मुखिया ने बताया कि बीते रविवार को उनके मोबाइल पर किसी व्यक्ति द्वारा खुद को बैंक अधिकारी बताते हुए फोन किया गया कि उनका एटीएम कार्ड लाॅक हो गया है। उक्त व्यक्ति द्वारा लाॅक खुलवाने हेतु उनसे सीक्रेट पिन बताने को कहा गया जिसे मुखिया द्वारा बता दिया गया। सोमवार को उन्होंने बैंक आकर अधिकारियों से इसकी जानकारी देते हुए पूछताछ की गई। उनके द्वारा जब बैंक का खाता चेक किया गया तो उन्होंने खाता में 50 हजार रुपये कम पाया। उन्होंनेे मामले की सूचना बैक अधिकारी को देकर कार्रवाई की मांग किया है।
Comments are closed.