जनता की सेवा करना ही मेरा लक्ष्य है- अबूज
सरायकेला।
आदित्यपुर नगर निगम का चुनाव का ज्यो ज्यो नजदीक आती जा रही है त्यो त्यो इस क्षेत्र मे राजनितीक सरगर्मी तेज होते जा रही है। जहां आदित्यपुर मे महापौर की कुर्सी पर सबकी नजर टिकी है तो उपमाहापौर की कुर्सी की लड़ाई कम रोचकदार नही है। कॉग्रेस की टिकट पर उपमहापौड़ चुनाव लड़ रहे अबूंज कुमार की अपनी जीत सुनिश्चीत करने के लिए दिन रात एक किए हुए है। इस सबंध मे बिहारझारखंड न्यूज नेटवर्क से बातचीत करते हुए अबूज ने बताया कि पार्टी ने उसे भरोसा देकर टिकट दिया। उस पर ख़ड़ा जरुर उतरुंगा। हमारी जीत निश्चीत है।उन्होने कहा कि आदित्यपुर मे चुनाव घनबल और बाहुबल के साथ लोग खड़े है और मेरे साथ जनबल है। इसलिए मेरी जीत निश्चीत है। अगर मेरी जीत हुई तो वैसे सारी समस्या जो आदित्यपुर की है जो पहले कभी हल नही हो सकी उस समस्या का समाधान करना मेरा पहला कर्तव्य है।
Comments are closed.